देहरादून के शुरु हो चुके मास्टर प्लान 2040 पर यूटिलिटी से जुड़े आधे दर्जन से अधिक डिपार्टमेंट ने आज से करीब 20 वर्षो के दून की तस्वीर का खाका खींचा। पीडब्ल्यूडी, पेयजल निगम, जल संस्थान, यूपीसीएल, नगर निगम, एमडीडीए व पुलिस ने जैसे कई डिपार्टमेंट ने अपनी सहमति दी कि अगले 20 वर्षो के दून पर वे मॉडर्न दून के लिए डिपार्टमेंटवाइज ड्राफ्ट तैयार कर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को सौंपेंगे। जिससे सुंदर व स्वच्छ दून सिटी की परिकल्पना साकार हो सके। लेकिन दून में लगातार आबादी की तर्ज पर बढ़ रहे सोलिड वेस्ट को लेकर आना वाला वक्त फिक्रमंद साबित हो सकता है। इस बात पर भी जोर दिया गया कि स्मार्ट दून के लिए डिपार्टमेंट के बीच कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन हो।
अगले 20 वर्षो में दून की तस्वीर व चैलेंजेज पर मंथन हुआ। चेयरमैन ने कहा कि 2040 की परिकल्पना के लिहाज से आज के दून में काफी गैप हैं। इसके लिए एमडीडीए के वीसी सिटी के प्लानिंग पर जुटे जुटे हुए हैं। एमडीडीए के वीसी ने कहा कि अथॉरिटी ने मास्टर प्लान पर वर्क शुरु कर दिया है। सबसे बड़ी चुनौती लैंड यूज डिफाइन करने की है। जिस रफ्तार से आबादी बढ़ रही है, अगले 20 वर्षो के लिए इसको ध्यान में रखना होगा। मास्टर प्लान में बेहतर वर्क को देखते हुए केंद्र सरकार ने 2040 का मास्टर प्लान नहीं, बल्कि 2041 के मास्टर प्लान पर कार्य करने के लिए कहा है। वीसी ने कहा कि सभी डिपार्टमेंट अपने प्लान तैयार करेंगे। उसके बाद तय हो पाएगा कि कितने इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत पड़ेगी। कहा, जल्द ही इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरु कर दिए जाएंगे। उन्होंने चेयरमैन से सभी डिपार्टमेंट को ड्राफ्ट तैयार करने के लिए निर्देश दिए जाने का आग्रह किया।
(1) नेपोलियन हिल के अनमोल विचार
(2) डर के आगे जीत है |
(3) डेल कार्नेगी के अनमोल विचार |
(4) Healing & Cleansing of Chakras| 7 चक्र क्या हैं ?
(5) 555 Manifestation Technique :अपने सपनों को पुरा करो
(6) Law of Attraction से उन सब चीजों को पा सकते हैं जो आप चाहते हैं
(7) Depression: डिप्रेशन क्या है और इसके लक्षण
(8) subconscious mind:अवचेतन मन क्या है और कैसे काम करता है
(9) Curry Leaves: करी पत्ता के चमत्कारिक फायदे
(10) Mind Thoughts :दिमाग में विचार कैसे जन्म लेते हैं
(11) NLP : एन. एल. पी. क्या है ?
(12) आज का पंचांग
(13) अपनी राशि जाने :know your sunsign
(14) Free में जन्म कुण्डली देखें
(15) श्री रामशलाका प्रश्नावली